पटना, टाटा और गया, हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित चलेगी जाने इसका किराया और समय सारणी – Patna, Tata and Gaya, Howrah Bande Bharat Express will run regularly from today

पटना, टाटा और गया, हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित चलेगी जाने इसका किराया और समय सारणी – Patna, Tata and Gaya, Howrah Bande Bharat Express will run regularly from today

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना से टाटानगर गया हावड़ा के बीच नई बंदे भारत ट्रेन का 3 दिन पहले हुआ था ट्रायल। बुधवार से इन दिनों इन दोनों ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनस

बिहार की राजधानी पटना से झारखंड के टाटानगर जमशेदपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गया से हावड़ा के बीच के लिए भी बंदे भारत ट्रेन आज से नियमित चलने लगेगी। इन ट्रेनों का उद्घाटन बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए वर्चुअल तरीके से किया था। पटना से टाटानगर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होगा। वही गया हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस को भी गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों का रूट एवं समय सारणी और किराए की जानकारी नीचे दी गई है। 

Patna, Tata and Gaya, Howrah Bande Bharat Express will run regularly from today

पटना से टाटानगर के बीच बंदे भारत ट्रेन बुधवार से रविवार तक सप्ताह में 5 दिन गया, कोडरमा, पारस, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, मुरी चांडिल जंक्शन होकर चलाई जाएगी। 

430 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन के जरिए महज 7 घंटे 15 मिनट में कर ली जाएगी। वहीं हर सोमवार को यह गाड़ी गया से सोन नगर, गढ़वा रोड डाल्टनगंज, बरकाकाना, मुरी और चांडिल होकर गुजरेगी। 

Patna, Tata and Gaya, Howrah Bande Bharat Express will run regularly from today

पटना से हर बुधवार से शनिवार तक बंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:15 में खुलेगी और रात करीब 9:30 बजे टाटानगर पहुंच जाएगी। हर रविवार को पटना जंक्शन से इसके खुलने का समय शाम 4:45 बजे हैं, और रात 11:55 टाटा पहुंचेगी। सोमवार को पटना से यह ट्रेन दोपहर 1:20 ही रवाना कर दी जाएगी और रात करीब 11:55 बजे टाटानगर पहुंच जाएगी। वंदे भारत ट्रेन में पटना से टाटानगर तक का न्यूनतम किराया – एसी चेयर कर में ₹1575 प्रति सवारी निर्धारित की गई है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने के लिए ₹2570 रुपए किराया निर्धारित किए गए हैं। 

 

गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोडरमा, पारस, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होकर जाएगी। गया से यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर अन्य सभी दिन दोपहर 3:15 पर खुलेगी और रात 9:05 पर हावड़ा पहुंच जाएगी। करीब 458 किलोमीटर की दूरी महज 5 घंटे 50 मिनट में तय कर लेगी। वहीं हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 5:30 बजे गया पहुंच जाएगी। 

वंदे भारत ट्रेन में गया से हावड़ा का न्यूनतम किराया इसी चेयर में कर में ₹1300 है, वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने के लिए ₹2365 खर्च होंगे। हावड़ा से गया का किराया एसी चेयर कर में 1355 रुपए का एग्जीक्यूटिव क्लास में ₹2415 रुपया प्रति सवारी निर्धारित की गई है। 

नोट :- इस तरह की खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें। इस ग्रुप पर आपको इसी तरह के खबरों के बारे में हमेशा अपडेट दी जाती है। 

Join WhatsApp Group ( Hindustan ):- Join Now

Join Telegram Channel ( Hindustan ):- Join Now

Join WhatsApp Channel ( Hindustan ):- Join Now

इन्हें भी जर्रोर पढ़ें :-

मात्र 999 रुपए में धमाल मचाने आ गया नोकिया का शानदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगा जबरदस्त डिजाइन और कैमरा – Nokia’s amazing 5G smartphone is here to make a splash at just Rs 999

बहुत जल्द लंच होगी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर, मिलेंगे इतने सारे प्रीमियम फीचर्स – New Generation Maruti Suzuki Dzire 2024 Launch in India

Leave a Comment