आईआरसीटीसी वेबसाइट छोड़िये, ट्रेन बुकिंग के लिए ये ऐप्स हैं सबसे बढ़िया – सस्ती के साथ मिलेगी कन्फर्म टिकट – Fast Tatkal Ticket Booking Apps
Best Train Ticket Booking Apps
भारत में ट्रेनों में यात्रा के लिए अब सुविधाजनक एप्प्स उपलब्ध है। आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, पेटीएम, कंफर्म टिकट, मेकमायट्रिप और गोइबिबो जैसे एप्प टिकट बुकिंग को बेहतर और आसान बनाते हैं। इन एप्स पे आप लोग के लिए तत्काल बुकिंग, कंफर्मेशन, चेक सीट चयन और पीएनआर स्टेटस जैसी सुविधा दी जाती है। कैशबैक ऑफर और कंफर्मेशन प्रिडिक्शन जैसी विशेषताएं भी इन सभी एप्लीकेशनों में उपलब्ध है।
Best Train Tatkal Ticket Booking Apps
हाइलाइट्स
- इन एप्प के जरिए ज्यादा फास्ट टिकट बुक होगा।
- 5 बेस्ट एप्प जिससे टिकट बुक करना होगा बेहद आसान।
- डिस्काउंट से कीमत पर भी मिल सकती है छूट।
भारत में ट्रेन यात्रा अधिकतर यात्रियों के लिए सबसे पसंदीदा और सुलभ विकल्प है, ऐसे में टिकट बुकिंग के लिए एक आसान और विषवसनीय एप्प का होना बहुत जरूरी है। यहां कुछ बेहतरीन ट्रेन टिकट बुकिंग एप्पस की जानकारी दी गई है जो कि आपकी यात्रा को तेज सुविधाजनक और तनाव मुक्त बनाते हैं। जल्दी और आसान तरीके से आपको कंफर्म टिकट पाने के चांस भी काफी हद तक बढ़ जाते हैं वही एप्स पर मिलने वाली स्पेशल ऑफर कीमत को कम करने में मदद करती है।
Fast Tatkal Ticket Booking App
-
1. आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप्प
सरकारी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप्प भारतीय रेलवे का एक ऑफिशियल ऐप है। इसमें आप तत्काल बुकिंग, कंफर्मेशन, स्टेटस चेक, सीट चयन, ट्रेन शेड्यूल और पीएनआर स्टेटस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है इसमें सुरक्षा का उच्च स्तर है।
Download – Click Here
-
2. पेटीएम
ऑनलाइन पेमेंट और बुकिंग के लिए प्रसिद्ध पेटीएम एप्प के माध्यम से भी आप लोग ट्रेन का टिकट का बुकिंग कर सकते हैं। इसमें कैशबैक ऑफर और कंफर्मेशन प्रोडक्शन जैसे विशेषताएं उपलब्ध है साथ ही साथ आप वॉलेट से सीधे भुगतान भी कर सकते हैं। जिससे प्रक्रिया और तेज हो जाती है।
Download – Click Here
-
3. ConfirmTKT
कंफर्म टिकट ऐप में कंफर्मेशन प्रिडिक्शन और आसान कंफर्म टिकट कि सुविधा गई है, यदि आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो यह आपकी टिकट कंफर्म होने की संभावना का अनुमान लगाने में भी मदद करता है। इसके अलावा आप इस पर तत्काल टिकट भी बुकिंग कर सकते हैं।
Download – Click Here
-
4. MakeMyTrip
मेकमायट्रिप एप्प में ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग सभी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसमें आपको एक्सक्लूसिव ऑफर और छूट भी दी जाती है। साथ ही साथ इसमें यात्रा बीमा की सुविधा भी दी जाती है। जिससे आपकी यात्रा अधिक सुरक्षित हो जाती है।
Download – Click Here
-
5. गोआइबिबो
गोआइबिबो भी ट्रेन बुकिंग के लिए एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसमें आप ट्रेन शेड्यूल, पीएनआर स्टेटस चेक और कंफर्मेशन प्रिडिक्शन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर विभिन्न ऑफर और कैशबैक भी उपलब्ध रहते हैं। जो आपकी बुकिंग को सस्ता बनाते हैं। ऐसे में आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Download – Click Here
Fast Tatkal Ticket Booking Apps
नोट :- इस तरह के खबरों से अपडेट रहने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।
Join WhatsApp Group ( Hindustan ):- Join Now
Join Telegram Channel ( Hindustan ):- Join Now
Join WhatsApp Channel ( Hindustan ):- Join Now
Fast Tatkal Ticket Booking Apps
इन्हें भी पढ़ें :-
I Am Chandan Kumar Verma, a Full-Time Content Creator. Currently, I am a blogger and content creator on the livehindustanhindi.com website. I have 6+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields, such as Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus and Exam Pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates, Etc.