Become a doctor after doing MBBS in Asia

एशिया में एमबीबीएस कर बने डॉक्टर – इन टॉप फाइव मेडिकल यूनिवर्सिटी से ले सकते हैं एडमिशन, जाने कितनी होगी फीस – Become a doctor after doing MBBS in Asia

Government Scheme Latest News

एशिया में एमबीबीएस कर बने डॉक्टर – इन टॉप फाइव मेडिकल यूनिवर्सिटी से ले सकते हैं एडमिशन, जाने कितनी होगी फीस – Become a doctor after doing MBBS in Asia

एमबीबीएस इन एशिया : मेडिकल की पढ़ाई के लिए विश्व भर के कई देशों में टॉप संस्थान मौजूद है, हालांकि भारतीय छात्र ऐसे देश में पढ़ने जाना पसंद करते हैं जो कि भारत के नजदीक में हो। एशिया में भी कई सारे टॉप मेडिकल संस्थान मौजूद है जहां भारतीय छात्र एडमिशन लेकर वहां आसानी से एमबीबीएस करना चाहते हैं। 

Become a doctor after doing MBBS in Asia

एमबीबीएस टॉप यूनिवर्सिटी इन एशिया : भारतीयों के बीच डॉक्टर बनने का बहुत ज्यादा क्रेज अब देखने को मिलने लगा है। आलम यह है कि हर साल लाखों बच्चे नीट का एग्जाम देते हैं मगर कुछ लोगों को ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है, जिसके बाद से ज्यादातर छात्र विदेश जाकर पढ़ाई पूरा करते हैं। भारतीय छात्र लंबे समय से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विदेश जाते रहे हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर विद्यार्थी रूस, यूक्रेन, जार्जिया जैसे यूरोपीय देश में जाकर एडमिशन करवाते हैं। 

Become a doctor after doing MBBS in Asia
Become a doctor after doing MBBS in Asia

हालांकि, एशिया में हीं कई सारे ऐसे टॉप संस्थान मौजूद हैं जहां से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की जा सकती है। विदेश में पढ़ने के लिए टॉप संस्थान चुनना बेहद जरूरी होता है। इन एशियाई देशों में मौजूद संस्थाओं को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी जगह दी गई है। इनमें से ज्यादातर संस्थान भारत के नजदीकी देश में से ही स्थित है। इस वजह से भारतीय आसानी से यहां जा सकते हैं और पढाई पूरा कर सकते हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि एशिया के मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के लिए टॉप फाइव संस्थान कौन-कौन से हैं। 

1. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर ( NUS ) – National University of Singapore

National University of Singapore
National University of Singapore

सिंगापुर में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर देश के टॉप फाइव संस्थान में से एक है क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक यह संस्थान एशिया में मेडिकल की कॉलेज की पढ़ाई के लिए नंबर वन यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी को दुनिया भर में 18वां स्थान मिला है। यहां पर 100 देश से आए लगभग 38 हजार छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं। यहां 1 साल की फीस लगभग 1 करोड रुपए है। 

2. चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉन्ग कोंग ( CUHK ) – Chinese University of Hong Kong

Chinese University of Hong Kong
Chinese University of Hong Kong

हांगकांग में मौजूद सी यू एच के को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया भर में 28 वां स्थान मिला है। इसकी स्थापना 1963 ईस्वी में की गई थी। यहां पर मेडिकल की वर्ल्ड क्लास शिक्षा मुहैया करवाई जाती है। यही वजह है कि हांगकांग और चीन के अलावा दुनिया के कई हिस्सों से छात्र और छात्राएं। यहां पर पढ़ाई करने के लिए आते हैं। CUHK में सालाना लगभग 45000 रुपए फीस है। 

3. पेकिंग यूनिवर्सिटी – Peking University

Peking University
Peking University

चीन की राजधानी बींजिंग में स्थित पेकिंग यूनिवर्सिटी मेडिकल की पढ़ाईयों के लिए एशिया की तीसरी और विश्व की 36वीं सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी मानी जाती है। इसकी स्थापना 1898 में की गई थी। इस यूनिवर्सिटी में 30 कॉलेज और 12 डिपार्टमेंट है। जहां दुनिया भर से आए छात्र – छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। पेकिंग यूनिवर्सिटी में मेडिकल कोर्स की सालाना फीस लगभग 2.32 लाख है। 

4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉन्ग कोंग ( HKU ) – University of Hong Kong

University of Hong Kong
University of Hong Kong

हांगकांग में स्थित HKU एशिया की चौथी सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी मानी जाती है। क्यूएस रैंकिंग में इसे मेडिकल की पढ़ाई के लिए 37वां सबसे बेहतरीन संस्थान माना जाता है। यह संस्थान 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां पर 96 देश की छात्र – छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं, जिसमें चीन और हांगकांग के विद्यार्थी भी शामिल हैं। यहां पर 1 साल की फीस लगभग 19 लाख रुपए हैं। 

5. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो – The University of Tokyo

The University of Tokyo
The University of Tokyo

जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित यूनिवर्सिटी आफ टोक्यो की स्थापना 1877 ईस्वी में की गई थी। यह देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक यूनिवर्सिटी आफ टोक्यो एशिया का पांचवा एवं विश्व का 42वां सबसे बेहतरीन संस्थान है। यहां पर 30 हजार से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पर मेडिकल कोर्स की सालाना फीस लगभग 15 लख रुपए है। 

Become a doctor after doing MBBS in Asia

दोस्तों :- इसी तरह की जानकारी हमेशा प्राप्त करते रहने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें। इस ग्रुप पर आपको इसी तरह के खबरों के बारे में हमेशा अपडेट दी जाती है। 

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

आईआरसीटीसी वेबसाइट छोड़िये, ट्रेन बुकिंग के लिए ये ऐप्स हैं सबसे बढ़िया – सस्ती के साथ मिलेगी कन्फर्म टिकट – Fast Tatkal Ticket Booking Apps

किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी! इस दिन जारी किये जायेंगे PM किसान की 18वीं किश्त के ₹2000 – PM Kisan 18th Installment Credited Date 2024

सभी जनधन खाताधारको के खाते में ₹2000 आने शुरू हो गए हैं, यहां से देखें अपना-अपना स्टेटस – ₹2000 has started arriving in the accounts of all Jan Dhan account holders

बहुत जल्द लंच होगी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर, मिलेंगे इतने सारे प्रीमियम फीचर्स – New Generation Maruti Suzuki Dzire 2024 Launch in India

Hindustan

I Am Chandan Kumar Verma, a Full-Time Content Creator. Currently, I am a blogger and content creator on the livehindustanhindi.com website. I have 6+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields, such as Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus and Exam Pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates, Etc.

https://livehindustanhindi.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *